Uncategorizedखेलदेशविदेश

टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

मेलबर्न: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का जीत के साथ आगाज किया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में  53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।

यह ऐसी पारी है जिसे भारतीय फैन्स काफी दिनों तक याद करेंगे। कोहली ने चेज मास्टर और मैच विनर के रूप में वापसी की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे।

भारत ने टी20 में चौथी बार और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आखिरी गेंद पर मैच जीता है। इससे पहले भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में, बांग्लादेश को 2018 में कोलंबो में, वेस्टइंडीज को 2018 में और अब पाकिस्तान को मेलबर्न में आखिरी गेंद पर शिकस्त दी है।

टी20 में आखिरी गेंद पर कब-कब जीता भारत

खिलाफजगहसाल
ऑस्ट्रेलियासिडनी2016
बांग्लादेशकोलंबो2018
वेस्टइंडीजचेन्नई2018
पाकिस्तानपाकिस्तान2022

टी20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी तीन ओवर में सबसे ज्यादा चेज हुए रन

रनटीमखिलाफजगहसाल
48ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानग्रोस आइलेट2010
48भारतपाकिस्तानमेलबर्न2022
42वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियामीरपुर2014
41श्रीलंकाभारतग्रोस आइलेट2010

भारत ने आखिरी तीन ओवर में 48 रन चेज किए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी तीन ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन की बराबरी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रोस आइलट में आखिरी तीन ओवर में 48 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button