प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 20 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
बारी-बारी से अखाड़े का होगा अमृता स्नान

सीएम आवास पर आपात बैठक शुरू
प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज हुई भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर मची भगदड़ में कथित तौर पर 20 से अधिक लोगों की जान चली गई है.सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. भारी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.हालांकि अभीतक प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की है.संगम तट पर लाखों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में अचानक अफवाह फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई. लोगों के अनुसार, भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया था.
राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना और एनएसजी को तैनात किया गया है. भारी भीड़ के कारण अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है.प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. साधु-संतों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें.महाकुंभ के संगम स्थल पर हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों के लिए आज का अमृत स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है.