उत्तराखण्ड

कुल सचिव, एसडीएम, आयुक्त व निदेशक को कारण बताओ नोटिस

अल्पसंख्यक आयोग की सुनवाई में हाजिर नही हो रहे अधिकारी, अध्यक्ष नाराज
अल्पसंख्यक आयोग ने तलब की सतपाल धनिया के खिलाफ पंजीकृत मुकदमों की सूची
देहरादून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में 34 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 13 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सना परवीन के शिकायती प्रकरण में कुल सचिव, कुमांऊ विवि के आयोग के समक्ष उपस्थित न होने, अजीम के नगर पालिका परिषद, जोशीमठ में दुकान आवंटित संबंधित शिकायती प्रकरण में उपजिलाधिकारी, जोशीमठ के आयोग में उपस्थित न होने, शमशुल हसन के ऋण सबंधी शिकायती प्रकरण में लीड बैंक अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक, ऊधमसिंहनगर व शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ बडौदा, सिरौलीकला के उपस्थित न होने, सलीम खां के शिकायती प्रकरण में नगर आयुक्त, नगर निगम, रूद्रपुर के उपस्थित न होने, वरीश उर्फ राव कालेखा के एन एच विभाग से एनओसी जारी न किये जाने संबंधी शिकायत में निदेशक एनएच विभाग, रूड़की के उपस्थित न होने के कारण डॉ. आरके जैन, ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही हसन अली की समस्या का समाधान किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष ने दिये। मेहरवान के विद्युत विभाग की और से लगाये गये जुर्माने की पुनः निर्धारण धनराशि के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता की आर्थिक विपन्नता के दृष्टिगत जुर्माने की धनराशि को कम करते हुए किस्तो के रूप में जमा कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, खण्ड, ज्वालापुर, हरिद्वार को दिये गये। तनवीर हाशिर, प्रवक्ता रसायन विज्ञान, राइका चिल्हाड़, देहरादून के शिकायती प्रकरण में बडखोलू, ब्लॉक कजरीखाल, पौड़ी में तबादला किये जाने के निर्देश दिये गये। प्रकरण में स्थानान्तरण से पूर्व कॉलेज व विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। चौधरी गुफरान अहमद के शिकायती प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को विपक्षी सतपाल धनिया के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमों की सूची व अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। नसरीन बानो (सेवानिवृत्त) प्रअ, राप्रावि के शिकायती प्रकरण मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को नसरीन बानों के सेवानिवृत्त के बाद दिये गये 6 माह के सत्र लाभ का पूर्ण ब्यौरा सेवानिवृत्त के बाद जो पद रिक्त हुए उनकी सूची, स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाने के निर्देश दिये गये।
सुनवाई डॉ. आर के जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, सुनवाई में मजहर नईम नवाब उपाध्यक्षगण, गुलाम मुस्तफा, बरीश, असगर अली, सन्तोख सिंह नागपाल सदस्यगण, जे.एस. रावत सचिव अल्पसंख्यक आयोग व शमा प्रवीन वैयक्तिक सहायक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button