वरिष्ठ पत्रकार अनिल नेगी का निधन, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक

देहरादून। पत्रकार और कैमरा जर्नलिस्ट,और उत्तरांचल प्रेस क्लब के लंबे समय तक सदस्य रहे अनिल नेगी का आज चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया । वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।पत्रकार अनिल नेगी का आज इलाज के दौरान निधन हो गया। नेगी विगत वर्ष पीलिया से पीड़ित हो गए थे। उसके बाद फिर पुनः उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उसके बाद नेगी का हरिद्धार बाईपास के के एक अस्पताल सहित दून अस्पताल में इलाज चला था, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर कुछ दिन पहले ही उनके परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले गए थे। अनिल नेगी के पार्थिव शरीर परिजन ऊखीमठ में अपने पैतृक आवास पर ले गए हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनिल नेगी अपने पीछे पत्नी और एक करीब 10 वर्ष का बेटा सहित अपना भरापूरा परिजन छोड़ गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पत्रकार अनिल नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति के लिये प्रार्थना करने के साथ ही शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है ।पत्रकार अनिल नेगी ने लंबे समय तक सहारा टीवी, न्यूज़18 और इंडिया वॉइस सहित कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी ।