टैंकर की टक्कर में एसडीएम कार चालक की मौत, एसडीएम घायल, सीएम धामी ने जताया शोक
हरिद्वार: आज बेलगाम टैंकर ने एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम के चालक की मौत हो गई। वही मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंदराम के साथ हरिद्वार से बाईपास होते हुए लक्सर आ रही थीं। जैसे ही उनका वाहन लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचा। इसी दौरान बेलगाम टैंकर ने एसडीएम के वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसडीएम के वाहन के परखच्चे उड़ गये। हादसे में एसडीएम के वाहन चालक गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी एसडीएम बुरी तरह से जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।