सहारनपुर: फैक्टरी में तेज धमाके के साथ लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
सहारनपुर: सहारनपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्टरी में आग लगने से तेज धमाके हुए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के जंगल में चल रही पटाखा फैक्टरी में शनिवार शाम हुए धमाके में फैक्टरी संचालक सहित तीन लोगों की मौत गई। एक श्रमिक को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज सरसावा में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी फैक्टरी जमींदोज हो गई और उसमें खड़ी कार व बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।
यह भीषण हादसा शनिवार शाम करीब पौने छह बजे हुआ। इस हादसे में मरने वाले फैक्टरी मालिक राहुल कुमार उर्फ जोनी (32) गांव सलेमपुर, सागर और कार्तिक सैनी गांव बलवंतपुर के रहने वाले थे। घायल वंश गांव सलेमपुर का रहने वाला है।
राहुल ने गोविंदपुर के जंगल में पटाखे बनाने की लाइसेंसी फैक्टरी लगा रखी थी और इसमें आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाले अनार बनाए जाते हैं। शनिवार शाम हादसे के वक्त राहुल कुमार कुछ श्रमिकों के साथ फैक्टरी में मौजूद था। शहर और सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से पहुंचीं दमकल ने फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया।
सूचना पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि हादसे में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हुई है और एक श्रमिक घायल हुआ है। हादसे की जांच कराई जा रही है।
धमाके की तेज आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। धमाके के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीन लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े थे। पूरी फैक्टरी मलबे में तब्दील हो गई। जेसीबी से मलबा हटाकर देखा गया कि कोई और तो उसमें नहीं दबा है।