Uncategorizedदेशविदेश

पाकिस्तानी Media में भी छाई Sachin Meena और Seema की Love Story

नोएडा: नोएडा शहर इन दिनों सुर्खियों में है। कारण पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर है। आपने ‘वीर-ज़ारा’ देखी होगी। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ पार्ट-2 रिलीज होने वाली है और पार्ट-3 जैसी रियल स्टोरी तैयार है। जी हां, नोएडा के रबूपुरा में इन दिनों एक भारतीय प्रेमी और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका के रिश्तों की नई कथा लिखी जा रही है। आगे इस पर फिल्म भी बन जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। यह कहानी बिल्कुल अलग है। प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से बॉर्डर पार कर सीमा गुलाम हैदर (27) भारत आ गई है। वह अपने साथ चार बच्चों को भी ले आई है। उसे नोएडा के सचिन से पबजी के जरिए इश्क हुआ था और आज वह हिंदू बनने को भी तैयार है। बच्चों के नाम भी बदल दिए। सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी चर्चा में है। उस समय भारत में लॉकडाउन चल रहा था जब पहली बार सीमा और सचिन आपस में कनेक्ट हुए। पबजी से मिले, बातें होने लगीं, प्यार हुआ। नेपाल में दोनों सात दिन तक साथ रहे और आजकल सीमा नोएडा में सचिन के घर पर हैं। एक इंटरव्यू में सीमा ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं।

सीमा हैदर ने बताया कि वह पहले एक लड़के को पसंद करती थीं लेकिन उससे शादी नहीं हो पाई। सीमा की मोहब्बत से नाराज घरवालों ने जबरदस्ती उनकी शादी मौजूदा पति से करा दी। सीमा ने बताया, ‘कोर्ट मैरिज में मुझसे जबरन साइन कराया गया था… हमारे यहां (पाकिस्तान) ऐसा होता है कि अगर आपने प्यार कर लिया तो लोग इसे गलत मानते हैं। बेइज्जती समझते हैं। मेरे पति की पहली शादी से दो बच्चे हैं। दो साल से वह साथ में नहीं हैं।’ जब सीमा से कहा गया कि उनके पति सऊदी से पीएम मोदी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो उन्होंने झट से जवाब दिया, ‘मौका मिल गया है न अब तो। पूछिए पहले, कहां थे इतने दिन तक। 10 मई को मैं घर से निकली थी।’

सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थीं। वहां पाकिस्तानी सिम वाला फोन काम नहीं कर रहा था तो नोएडा कैसे पहुंचीं? सीमा ने बताया, ‘पहले पैसे चेंज करवाए। एयरपोर्ट के अंदर ही सब कुछ है। 500 रुपये में वहां सिम मिलता है। मेरे पास सारे कागज थे बस भारत का वीजा नहीं था।’ वह पहले सीधे भारत आना चाहती थीं लेकिन भारतीय अधिकारी यानी सरकारी मुलाजिम के साइन, आधार कार्ड चाहिए थे। सीमा कहती हैं कि सचिन को कोई दे नहीं रहा था। मुस्कुराते हुए वह आगे कहती हैं, ‘लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं इंडिया जरूर जाऊंगी। मैं मर जाऊं पर इनके (सचिन) पास जरूर जाऊंगी।’

सचिन ने बताया कि जब नेपाल में सीमा मिलने आई थी तब बच्चे पाकिस्तान में थे। सचिन ने ही उससे कहा था कि सीमा तुम वापस पाकिस्तान जाओ और बच्चों को साथ लेकर आना। जबकि सीमा ने तय कर लिया था कि बच्चों को उनकी बहन पाकिस्तान में पाल लेगी। सचिन के कहने पर प्लान बदला और वह बच्चों के साथ नोएडा आ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button