Russia Ukraine War : यूक्रेन के शहरों में भीषण हमले, हर तरफ बर्बादी का मंजर, विश्व के नेताओं ने नागरिकों को निशाना बनाने की निंदा की

ल्वीव। रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन के कई शहरों पर भीषण हमला किया। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी कीव और पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों में मिसाइलों से हमले हुए। यूक्रेन के शहरों में हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। वहीं विश्व नेताओं ने यूक्रेन के स्कूलों और अस्पतालों समेत तमाम आवासीय क्षेत्रों में रूसी हमलों की जांच कराए जाने पर जोर दिया है। ल्वीव पर रूसी हमले चौंकाने वाले हैं क्योंकि मौजूदा वक्त में यह शहर आवाजाही का मुख्य केंद्र बना हुआ है।
ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवयी ने बताया सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। यही नहीं बसों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने पर भी हमला हुआ। यूक्रेन की वायुसेना की पश्चिमी कमान ने दावा किया कि ब्लैक सी से ल्वीव पर छह मिसाइलें दागी गई जिनमें से दो को मार गिराया गया। हमले से हुए धमाकों के चलते घंटों तक धुएं का गुबार उठता रहा।
ल्विव पोलिश सीमा से बहुत दूर नहीं है। यूक्रेन से पलायन करने वाले आम लोग ल्वीव के रास्ते होकर निकल रहे थे। यही नहीं लोग वहां ठहर भी रहे हैं इस वजह से ल्वीव की आबादी करीब दो लाख तक बढ़ गई है। रूसी की ओर से कीव के उत्तरी इलाके में एक आवासीय इमारत को भी निशान बनाया गया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां से 98 लोगों को निकाला गया है।
पोप फ्रांसिस ने रूस की आलोचना करते हुए हमले को सत्ता का दुरुपयोग करार दिया। उन्होंने रूस का नाम लिए बगैर कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए यह हमला किया गया है। इस त्रासदी ने हमें स्तब्ध कर दिया है। एक बार फिर मानवता को सत्ता के विकृत दुरुपयोग से खतरा पैदा हुआ है। हम रक्षाहीन लोगों पर हो रही इस हिंसा की निंदा करते हैं।