रोजेदारों ने मांगी मुल्क में खुशहाली की दुआएं
इस बार 50 रुपये फितरा अदा किया जायेः शहर काजी
रमजान के आखिरी अशरे में एतकाफ का करे अहतमाम
देहरादून। मुक़द्दस रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा कर देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज से पूर्व मस्जिदों में इमाम हजरात ने सभी से सादगी पूर्ण तरीके से रमजान मनाने और गरीबों की मदद करने से लेकर फितरा-जकात अदा करने तक पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
देहरादून शहर की सभी मस्जिदों में रमजान मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज रोजेदारों ने मस्जिदों में अदा कर मुल्क में अमन तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर मस्जिद में अकीदतमंदों की भीड़ नजर आई। जामा मस्जिद पलटन बाजार में नमाज अदा कराने से पहले शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी ने कहा कि इस बार फितरा 50 रुपये अदा किया जाये। रमजान के आखिरी अशरे में एतकाफ का भी एहतमाम किया जाए।
काजी दारूल कजा मुफ़्ती सलीम क़ासमी ने कहा कि वैसा तो फितरा 50 है, मगर हेसियत वाले लोग पौने दो किलो खुजूर या किशमिश की बराबर फितरा भी निकाल सकते है।
धामावाला जामा मस्जिद में जुमे की नमाज मुफ़्ती हुजेफा ने अदा कराई। नमाज से पहले उन्होंने रोजेदारों को संबोधित करते हुए रमजान की अहमियत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है इसमें ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए और एक दूसरे के दुख-दर्द में काम आने का प्रयास भी करना चाहिए और रमजान का जो पैगाम है वह हमारी जिंदगी को पूरी तरह से कामयाबी की ओर ले जाता है। जामा मस्जिद पलटन बाजार में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद
क़ासमी, धामावाला जामा मस्जिद में मुफ़्ती हुजैफा, सना मस्जिद में मुफ़्ती वासिल, सईदिया मस्जिद में मुफ़्ती अयाज़, मस्जिद नसीम में मौलाना सनोबर कासमी, मुस्लिम कॉलोनी जामा मस्जिद में काजी दारूल कजा
मुफ़्ती सलीम क़ासमी, ईसी रोड जामा मस्जिद में कारी अहसान, माजरा मस्जिद में मुफ्ति शाहजाद कासमी, चंदन नगर में मौलाना अमानतुल्लाह ने जुमे की नमाज अदा कराई।