Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअरदेश

बलूनी क्लासेज के रिषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

देहरादून: बलूनी क्लासेज के होनहारों ने एक बार फिर ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में अपनी बादशाहत कायम की है। बलूनी क्लासेज के ऋषित अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किये । ऋषित की ऑल इंडिया 27वीं रैंक है।उसके माता-पिता दोनों डॉक्टर है तथा अपना नर्सिंग होम रूद्रपुर में संचालित करते हैं । इसके अलावा राज्य की मेरिट में संस्थान के 100 से अधिक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

रुड़की के मोहित पाल ने नीट में 576 अंक हासिल किए है। मोहित के पिता ट्रक चालक हैं। मोहित का यह छठा प्रयास था। मोहित ने शिवालिक स्कूल रुड़की से 2016 में बारहवीं की। बलूनी क्लासेज ने परिवार की आर्थिक स्थिति देख संस्थान ने उसे निशुल्क कोचिंग दी। मोहित ने बताया कि उनके पिता प्रमोद कुमार पाल ड्राइवर हैं। मां सरस्वती गृहिणी। बड़ा भाई जय और बहन नेहा प्राइवेट नौकरी करते हैं।

मोहित के पिता ट्रक चालक हैं। घर में पिता की इनकम इतनी नहीं थी कि वे कोचिंग करा सकें। इसके लिए मोहित ने बलूनी क्लासेज से संपर्क किया। जहां गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। बलूनी क्लासेज से मोहित को काफी हेल्प मिली।

बलूनी क्लासेस के सुपर-50 बैच ने फिर किया कमाल
देहरादून का बलूनी क्लासेस एक बार फिर उत्तराखंड के ऐसे होनहार बच्चों के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद जो बच्चे डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। बलूनी क्लासेस ने एक बार फिर ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा,नीट, में अपनी बादशाहत कायम की है। बलूनी क्लासेस के रिषित अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किये। बलूनी क्लासेस में ऐसे होनहार स्टूडेंट्स के लिए सुपर 50 बैच बनाया जाता है। जिसने सफलता की परंपरा को कायम रखा है।

बलूनी क्लासेस हर साल सुपर-50 बैच का चयन करता है, जिसमें 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। 2010 में अपनी स्थापना के बाद से सुपर-50 का हर वर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ नवीन बलूनी और संस्थान के निदेशक विपिन बलूनी ने खुशी जताई। उन्होंने सभी सफल छात्र.छात्राओं और उनके अभिभावकों को चयन की बधाई और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button