करिअरदेश

शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल; सेंसेक्स पहली बार 64000 के पार, निफ्टी ने छुआ 19000 का लेवल

 नई दिल्ली: शेयर बाजार में बुधवार को बंपर खरीदारी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। बुधवार के कारेाबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स जहां पहली बार 64000 के लेवल को पार कर गया तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी पहली बार 19000 का आंकड़ा छू  लिया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स में लगभग 600 अंकों की बढ़त दिख रही है वहीं निफ्टी भी लगभग 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार को बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुचाने में मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। बुधवार के कारोबारी सेशन के पहले तीन सत्रों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ। मानसून की शुरुआत, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के विलय पूरा करने की घोषणा व जून डेरिवेटिव शृंखला की समाप्ति से बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।

इससे पहले, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 63,701.78 अंकों लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा और 63,716.00 अंकों के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा। फिलहाल सेंसेक्स 178.68 (0.28%) अंकों की मजबूती के साथ 63,594.71 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 63,416.03 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 62.40 (0.33%) अंक उछलकर 18,879.80 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indexes) हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

सेंसेक्स के साथ निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

सेंसेक्स के साथ निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी पहली बार 18,900 के पार पहुंचा। 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी इंडेक्स 18,908.15 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर पहुंचा।

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कर रहे कारोबार

बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर शेयर्स

बुधवार के कारोबारी सेशन से जुड़ी कुछ अहम बातें

वैश्विक बाजारों की बात करें तो पिछले छह दिनों की गिरावट के बाद डाओ मंगलवार को 212 अंक चढ़ा। एसजीएक्स निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ता दिखा। गुरुवार को बैंक निफ्टी में एक्सपायरी होने की खबर भी आज बाजार के कारोबार में अहम ट्रिगर साबित हो सकता है। बता दें कि मंगलवार को बीएसई और एनएसई ने एक साझा बयान जारी कर कहा था कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी गुरुवार को ही होगी। बता दें कि बीते छह जून को एनएसई ने सर्कुलर जारी करते हुए बैंक निफ्टी के एक्सपायरी का दिन जुलाई से शुक्रवार करने का फैसला किया था। हालांकि अब इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया है। वहीं, कल यानी गुरुवार (29 मई) को बाजार में बकरीद की छुट्टी होने के कारण जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी आज यानी बुधवार को ही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button