देश में अमन-ओ-अमान व खुशहाली के लिये मांगी दुआएं
देहरादून। मुकद्दस माह-ए-रमजान के अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिये अकिदतमंदों का सैलाब शुक्रवार को मस्जिदों में उमड़ पड़ा। प्रदेश भर की सभी मस्जिदों में नमाज के बाद देश में अमनों-अमान व खुशहाली के लिये दुआएं मांगी गई। साथ ही ईद-उल-फितर की नमाज से पहले-पहले सदका-तुल-फितर अदा करने की हिदायत की गई।वहीं, शुक्रवार को शहर भर की तमाम मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद पल्टन बाजार में शहर काजी मौलाना मौहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई, नमाज से पहले उन्होने सदका-ए-फितर की फजीलत बयान करते हुए कहा की ईद की नमाज से पहले-पहले फितरा अदा करना वाजिब है।
जामा मस्जिद मुस्लिम कालोनी में काजी दारूल कजा मुफ्ति सलीम अहमद ने नमाज अदा कराई। उन्होने अपने खुतबे में कहा कि रमजान इंसानों को तकवा हासिल करने का एक मौका इनायत करता है, इस महिने में अल्लाह की खुशनूदी हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हाने यह भी कहा कि ईद का दिन इनाम का दिन है, रोजेदारों को अल्लाह ईद के दिन इनामात से नवाजता है, गुनाहों से माफी देता है। सना मस्जिद के इमाम मुफ्ति वासिल अहमद कासमी ने ईद-उल-फितर की नमाज के संबंध में बयान किया। इसके अलावा सइदिया मस्जिद में मुफ्ति अयाज, जामा मस्जिद धामावाला में मुफ्ति हुजेफा, जामा मस्जिद ईसी रोड़ पर कारी एहसान ने जुमा की नमाज अदा कराई। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में भी रोजेदारों ने अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा करके देश-प्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिये दुआए मांगी।ईद-उल-फितर की नमाज का समय हुआ तयचकराता रोड स्थित ईदगाह में :-8ः30सुभाष नगर, माजरा ईदगाह में :-8ः00पल्टन बाजार जामा मस्जिद में :-9ः00ईदगाह मुस्लिम कालोनी में :-8ः30सिंघल मंडी मस्जिद में :-8ः00जामा मस्जिद चंदन नगर में :-9ः00जामा मस्जिद ईसी रोड में :-8ः00जामा मस्जिद अजबपुर में :-8ः00अजबपुर मदरसे में :-8ः30मदीना मस्जिद गांधी ग्राम में :-8ः30मक्का मस्जिद सत्तों वाली घाटी :-8ः15कांवली गावं मदरसे में :-8ः00दारूल उलूम मौहम्मदिया कारगी में:-7ः30रायपुर-रांझावाला मस्जिद में :-7ः30