Uncategorizedउत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

प्रधानमंत्री ने बदरी-केदार को नमन कर दी दिवाली की शुभकामना

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्‍होंंने केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जय बदरीविशाल और जय बाबा केदार के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि आज बाबा केदार और बदरीविशाल के दर्शन कर मेरा जीवन धन्‍य हो गया।

कहा कि देश के सीमा से सटे इलाकों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। पहाड़ों पर सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए, सागरमाला, भारतमाला की तर्ज पर पर्वतमाला का काम आगे बढ़ रहा है। कहा कि माणा पास तक जो सड़क बनेगी उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अब बदरीनाथ से सीधा नहीं लौटेंगे, माणा की खूबसूरती का आनंद लेने आएंगे। सेना के जवानों की आवाजाही भी सरल होगी।

कोरोनकाल में यदि पहले की सरकारें होती तो शायद माणा में अब तक वैक्सीन नहीं आती। लेकिन ये मोदी है। कोरोना से तेजी से वैक्सीन पहाड़ों में पहुंचाई गई। मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं। उत्तराखंड और हिमाचल ने सबसे पहले वैक्सीन का काम पूरा किया।

देश के अंतिम गांवों में भी डिजिटल पेमेंट

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पहाड़ों में सुविधाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं। पहाड़ के लोगों की ऊर्जा व्यर्थ जाए ये हमें मंजूर नहीं है। गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है। दूरस्थ क्षेत्रों में शौचालय बन गए हैं। यहां अंतिम गांव में डिजिटल पेमेंट किए जा रहे हैं।माताओं बहनों के स्‍टॉल के आगे पेमेंट के लिए क्‍यूआर कोड लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्‍यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।

विकास और आस्था का केंद्र बन रही देवभूमि

कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि विकास और आस्था का केंद्र बन रही है। केदारनाथ में जहां सीजन में पांच लाख श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या 45 लाख तक पहुंच गई है।

अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला। माणा की मिट्टी और जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। कहा कि मैं राज्‍य में नई सरकार बनने के बाद सार्वजन‍िक कार्य में पहली बार आया हूं। 21वीं सदी में भारत न‍िर्माण के प्रमुख स्‍तंभ अपनी व‍िरासत पर गर्व व व‍िकास के ल‍िए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज उत्‍तराखंड इन द‍ोनों पर कार्य कर रहा है। परमात्‍मा ने जो काम द‍िया है वह मुझे करना होता है। यहां मुझे दो रोपवे के श‍िलान्‍यास का सौभाग्‍य म‍िला है।

अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं और जय बाबा केदार व बदरीविशाल के जयकारों के साथ अपना सम्‍बोधन समाप्‍त किया। इसके बाद जनसभा स्‍थल मोदी-मोदी के जयकारों को गूंज उठा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार की सुबह मोदी यहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे। उसके बाद जौलीग्रांट से दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button