पीएम मोदी आज गुरुग्राम में करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड होगा। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 27 में स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजित यादव ने बताया कि इसको लेकर पार्टी की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मन की बात कार्यक्रम के इस संस्करण के लिए कई सुझाव मिले हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि युवाओं ने बड़ी संख्या में अपने विचार साझा किए हैं। प्रधानमंत्री ने पिछले महीने मन की बात के एपिसोड पर आधारित एक पुस्तिका भी साझा की थी जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर दिलचस्प लेख थे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, आदि विषयों पर बोल सकते हैं।