Uncategorizedदेश

प्रधानमंत्री मोदी आज असम में सात कैंसर अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली/ डिब्रूगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल यानी आज असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे। वहां वे राज्य के सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रदेश के सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

महाविद्यालय की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे और यहां पर सबसे पहले पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दिफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं 500 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं क्षेत्र में कौशल और रोजगार के नए अवसर लेकर आएंगी।

असम यात्रा के दौरान पीएम मोदी 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। केंद्र और राज्य इन अमृत सरोवरों को लगभग 1150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करेंगे। पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि दोपहर करीब 01:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीेएम मोदी
प्रधानमंत्री परियोजना के पहले चरण के तहत पूर्ण हुए सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये कैंसर अस्पताल डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने हैं। साथ ही परियोजना के दूसरे चरण के तहत धुबरी, नलबाड़ी, गोलपारा, नगांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनने वाले सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे।

अगले सप्ताह जर्मन. डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-4 मई से तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और सरकारों के लिए क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर होगा। 

साल 2022 में यह पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी। पीएम मोदी जर्मनी में चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री जर्मनी के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री मैट फ्रेडरिक्सन के न्योते पर कोपेनहेगन जाएंगे, जहां वे दूसरे इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे। चार मई को भारत लौटने से पहले मोदी फ्रांस में दूसरी बार चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे।

पीएम मोदी का यह यूरोप दौरा इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि यूरोप लगातार भारत से रूस पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कहता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button