पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर आज जाएंगे नेपाल
नई दिल्ली: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विश्व धरोहर लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बौद्ध सर्किट साझेदारी और संपर्क की अहम परियोजनाओं का एलान कर सकते हैं। प्रस्तावित योजना के तहत भारत की मदद से कुशीनगर से लुंबिनी के बीच रेल लाइन बिछाई जानी है। साथ ही भारतीय बौद्ध स्थलों को सड़क मार्ग से कपिलवस्तु और लुंबिनी से जोड़ा जाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल जाएंगे। वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा करेंगे। साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे।पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक नेपाल में रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विश्व धरोहर लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बौद्ध सर्किट साझेदारी और संपर्क की अहम परियोजनाओं का एलान कर सकते हैं। प्रस्तावित योजना के तहत भारत की मदद से कुशीनगर से लुंबिनी के बीच रेल लाइन बिछाई जानी है। साथ ही भारतीय बौद्ध स्थलों को सड़क मार्ग से कपिलवस्तु और लुंबिनी से जोड़ा जाना है। इन परियोजनाओं पर भारत और नेपाल के बीच बातचीत हो रही है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी विश्व धरोहर लुंबिनी में बुद्ध जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बौद्ध सर्किट साझेदारी और संपर्क की अहम परियोजनाओं का एलान कर सकते हैं। प्रस्तावित योजना के तहत भारत की मदद से कुशीनगर से लुंबिनी के बीच रेल लाइन बिछाई जानी है। साथ ही भारतीय बौद्ध स्थलों को सड़क मार्ग से कपिलवस्तु और लुंबिनी से जोड़ा जाना है। इन परियोजनाओं पर भारत और नेपाल के बीच बातचीत हो रही है।
स्वागत के लिए तैयार लुंबिनी का मायादेवी मंदिर
पीएम मोदी के स्वागत के लिए लुंबिनी को अच्छी तरह से सजाया गया है। मायादेवी मंदिर के अंदर और बाहर रंगरोगन किया गया है। मंदिर परिसर के अंदर, अशोक स्तंभ के बाहर और अंदर की सफाई की गई है। सड़कों की सफाई व सौंदर्यीकरण किया गया है। मंदिर क्षेत्र रोशनी से आच्छादित है। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और मोदी के लिए इंटरनेशनल असेंबली हॉल के पास बड़ा गेट बनाया गया है।
निर्वाण स्थली पर टेकेंगे माथा
पीएम नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी से लौटकर सोमवार को ही निर्वाण स्थली कुशीनगर में भगवान बुद्ध के सामने माथा टेकेंगे। जन्मस्थली से निर्वाण स्थली तक बुद्ध पूर्णिमा पर मौजूद रहने वाले वह पहले पीएम होंगे।आगरा से आई ई-बस में सफर करेंगे विधायक पीएन पाठक ने मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी आदि बंदोबस्त को देखा। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण से मंगाई ई-बस को भी देखा। ई-बस से प्रधानमंत्री पुरातत्व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्य महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे और फिर इसी से वापस आएंगे।
नेपाल से संबंध कसौटी पर खरे, देंगे और मजबूती : मोदी
बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल की अपनी यात्रा से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध अद्वितीय हैं। वह पिछले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के भारत दौरे में हुई लाभप्रद चर्चा के बाद उनसे फिर मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, दोनों देश जल विद्युत, विकास और संपर्क समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए बनी समझ को आगे बढ़ाएंगे।पीएम ने बयान में कहा कि नेपाल के साथ हमारे रिश्ते बेजोड़ हैं। दोनों देशों के बीच सभ्यता और लोगों से लोगों के संबंध हमारे करीबी रिश्तों की स्थायी इमारत पर खड़े हैं। उनके इस दौरे का मकसद समय की कसौटी पर खरे उतरे संबंधों को और मजबूत करना है। इन रिश्तों को सदियों से पोषित किया गया और ये हमारे आपसी मेलजोल के लंबे इतिहास में दर्ज हैं।