उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, नड्डा अमित शाह सहित योगी ने की समृद्धि की कामना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को लिखे बधाई संदेश में कहा कि- भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है। प्राकृतिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस प्रदेश के मेरे सभी परिवारजन अत्यंत परिश्रमी होने के साथ-साथ बेहद पराक्रमी भी हैं। आज राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने धन्यवाद अदा किया है। धामी ने लिखा- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं ।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड की खुशहाली की कामना 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बधाई देते हुए लिखा- प्राकृतिक सौन्दर्य और अध्यात्म की पावन धरा उत्तराखंड के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के मार्गदर्शन में धामी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की प्रगति और जनता के कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मैं प्रदेश की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। नड्डा ने लिखा- अलौकिक आध्यात्मिक विरासत व भारतीय संस्कृति की पावन संगमस्थली, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना करता हूँ कि यह प्रदेश अपनी सांस्कृतिक आभा से संसार को आलोकित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। राजनाथ ने कहा कि- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और संस्कार की भूमि, उत्तराखंड देवधाम होने के साथ-साथ सैन्यधाम भी है। मेरी कामना है कि यह प्रदेश नित नई बुलंदियों को छूता रहे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। योगी ने लिखा- महान सनातन धर्म व संस्कृति के अनेक आख्यानों की साक्षी धरा, प्रकृति तथा परमात्मा की विशेष कृपा से आच्छादित, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं। बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि यह राज्य समृद्धि व सुशासन के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button