उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

कांवड मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने ली बैठक

‘‘यातायात प्रबंधन, पेयजल, पार्किंग, सफाई, भीड़ प्रबंधन, सुगम शौचालय प्रबंधन और सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में दिये जरूरी दिशा-निर्देश’’

‘‘कावंड मेला को सुरक्षित, व्यवस्थित और प्रबंधन तरिके से संपादित करने के सभी अधिकारियों को दिये निर्देश’’

पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की संयुक्त अध्यक्षता में लक्ष्मणझूला स्थित कैम्प कार्यालय में नीलकंठ कांवड मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को पेयजल, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग और पैदल मार्ग दोनों रूट पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाआंे को लगातार बेहतर बनाये रखें तथा जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाये रखने के लिए नियमित निगरानी करेंगे तथा कांवड यात्रा की अवधि में बराबर अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि कांवड यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों से किसी भी प्रकार की खानपान से लेकर होटल में ठहरने, सामान क्रय करने इत्यादि में किसी भी प्रकार से ओवररेटिंग नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान यदि कोई सड़क बाधित हो जाती है तो तत्काल उसको यातायात के लिए सुचारू कर दें। इसी तरह उन्होंने सड़क मार्ग से लेकर पैदल रूट पर जगह-जगह पेयजल की स्थायी और वैकल्पिक दोनों तरह की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि यदि पेयजल की आपूर्ति किसी भी तरह यदि बाधित होती है तो उसे तत्काल बहाल कर दें।

उन्होंने स्थायी और अस्थायी शौचालय(मोबाइल टॉयलेट) को पर्याप्त संख्या में विभिन्न स्थानों पर तैनात रखने तथा वहां पर पानी और साफ-सफाई को नियमित रूप से बेहतर रखने के निर्देश दिये। यातायात की सुगमता के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस बात को सुनिश्चित किया जाय कि बिना फिटनेस के वाहन ना चला सके, चालक किसी भी तरह के नशा करके वाहन ना चला सके तथा मानक के अनुरूप सुरक्षित और सुगमता से वाहनों का संचालन हो। उन्होंने वाहनों के पार्किंग स्थल को विस्तृत करते हुए इस बात को भी सुनिश्चित करने को कहा कि पार्किंग में भी निर्धारित शुल्क से अधिक पार्किंग शुल्क ना वसुला जाय। इसी तरह उन्होंने होटल-ढाबों में भी अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करते हुए किसी भी तरह की ओवररेटिंग को रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था बनायें रखने तथा बरसात के दौरान यदि कहीं पर पोल झूक जाता हो अथवा विद्युत लाइन लटक जाती हो तो उस दशा में उसको तत्काल ठिक करने को कहा ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने वन विभाग को सड़क मार्गों के साथ ही विशेषकर पैदल मार्ग पर पेड़ों की लॉपिंग और झाड़ियों की लगातार कटिंग करने तथा वन्यजीव संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त करवाने के निर्देश दिये।

पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से यातायात व्यवस्था को सुगम व व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही पुलिस विभाग को असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही कदम उठाने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, मनजीत सिंह व श्रेष्ट गुनसोला, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button