उत्तरप्रदेशधर्म-संस्कृति
मौनी अमावस्या कल, प्रयागराज महाकुंभ आने वाली गाड़ियों को कहां मिलेगी पार्किंग की जगह, देखें पूरा रूट प्लान

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान के लिए कल यानी बुधवार को 8 से 9 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। त्रिवेणी संगम में इस मौके पर विशेष अमृत स्नान के लिए भक्तों का सैलाब पहले से ही जुट रहा है। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि उनकी तैयारी भी पूरी है। करोड़ों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सरकार और मेला प्रशासन से 26 जनवरी के बाद से ही यातायात को लेकर नए नियम जारी कर रखे हैं। नए नियमों के अनुसार 26 जनवरी से ही कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर रखा है। इतनी ही नहीं विशेष पास भी 3 फरवरी तक निरस्त कर दिए गए हैं। प्रशासन ने प्रयागराज आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष रुट प्लान जारी किए गए हैं साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।