उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले माहरा, बदरी केदार आने का न्योता दिया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात कर उन्हें श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने का न्योता दिया।

माहरा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के राजनीतिक हालात से अवगत कराते हुए राज्य में पार्टी की मजबूती सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा की तथा उन्हें श्रीबद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम का प्रसाद भेंट करते हुए दोनों धामों की यात्रा का भी निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी एवं सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह भी मौजूद थे। माहरा ने पार्टी की मजबूती के लिए किये जा रहे प्रयासों तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप उत्तराखण्ड में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी खड़गे को दी। संगठन द्वारा आगामी समय में प्रदेश में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी से भी अवगत कराया।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रण पत्र सौंपते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश का भ्रमण करने तथा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ तीर्थ यात्रा का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में विश्व प्रसिद्ध चार धाम तीर्थ यात्रा चल रही है तथा सभी कांग्रेसजनों की हार्दिक इच्छा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखण्ड पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के साथ ही दोनों धार्मिक तीर्थ स्थलों की भी यात्रा करें।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि इसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात कर उनसे राज्य के राजनैतिक हालात एवं पार्टी कार्यक्रमों की चर्चा की तथा पार्टी संगठन द्वारा अभी तक आयोजित किये गये सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button