उत्तरप्रदेशदेश

माफिया अतीक के भाई अशरफ का साला एक लाख का इनामी सद्दाम गिरफ्तार

उमेश पाल मर्डर केस के बाद सद्दाम लगातार छिपकर रह रहा था

नई दिल्ली। उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder Case) में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के साले एक लाख के इनामी अब्दुल समद (Abdul Samad) उर्फ़ सद्दाम (Saddam) को गिरफ्तार कर लिया है। वह हाल ही में दुबई से वापस लौटा था दिल्ली में छिपकर रह रहा था। गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए निकला ही था कि उसे यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया।

उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder Case) में अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के साले सद्दाम (Saddam) को दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से गिरफ्तार कर लिया गया है। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था। वह अपनी गर्लफ्रेंड अनम से मिलने के निकला था। उमेश पाल की मर्डर केस के बाद से वह फरार चल रहा था।

वह कुछ महीने के लिए दुबई निकल गया था। बाद में वह भारत (India) वापस लौटा था। सद्दाम (Saddam) दिल्ली में छिपा था। वह अतीक अहमद गैंग से जुड़ा हुआ था. सद्दाम अपने जीजा के साथ काम करता था। वह अवैध जमीनों पर कब्जे के लिए लोगों को धमकी देने का काम करता था। अशरफ जब बरेली की जेल में था तब सद्दाम ही जेल में अशरफ की लोगों से मुलाकात करवाता था।

उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder Case) के बाद सद्दाम लगातार छिपकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, सद्दाम पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था।

पूछताछ के वक्त आरोपी ने बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक, मुंबई में जगह बदल-बदलकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह आज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए निकला था। उसका नाम अनम है। इससे पहले वह बरेली में खुशबू इन्क्लेव में रह रहा था।

अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) जेल में रहने दौरान सद्दाम उसे रसद मुहैया कराया करता था। इसके लिए उसने जेल के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर रखी थी. अशरफ के जेल में रहने के दौरान बाहर का पूरा काम सद्दाम को देखना पड़ता था। जमीन के धंधे से पैसे के ट्रांसपोर्टेशन तक का काम सद्दाम के जिम्मे में था। सद्दाम ने पुलिस की पूछताछ में कुछ अन्य नामों का खुलासा किया। उसके साथ विवादित जमीनों के धंधे भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button