Uncategorizedउत्तरप्रदेश

यूपी में कोरोना मामलों में लखनऊ टॉप पर, दूसरे नंबर पर नोएडा

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 590 मरीज मिले हैं। सबसे अधिक 163 मरीज सूबे की राजधानी लखनऊ में मिले हैं। राजधानी में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 946 है। लखनऊ के बाद संक्रमण के मामलों में नोएडा दूसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कुल 99279 नमूनों का परीक्षण किया गया है। राहत की खबर ये है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।

अफसरों को सीएम योगी के निर्देश 
हाल ही में सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख की जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।

संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए 1 जुलाई से अभियान
संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 1 जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जनप्रतिनिधि गणों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

जनपद24 घंटे में मिले मरीज24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीजसक्रिय मरीजों की संख्या
लखनऊ163104946
नोएडा71109709
गाजियाबाद7049389
वाराणसी1217145
गोरखपुर141293
झांसी181387
कानपुर101081
लखीमपुर16460
मरेठ8452
प्रयागराज6747




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button