Omicron के नए वेरिएंट्स के साथ और ख़तरनाक हुआ कोविड, इन अनोखे लक्षणों पर भी दें ध्यान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को दो सालों से ज़्यादा वक्त हो गया है। इन सालों में हम सभी कोविड और इसके लंबे समय में होने वाले प्रभावों के बारे में अच्छी तरह से पता चल गया है। हम इसके कई आम संकेतों और लक्षणों के बारे में भी जान गए हैं। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो काफी अजीब हैं और उनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है।
ये अजीब लक्षण बताते हैं कि कोविड सिर्फ सांस से जुड़ा संक्रमण ही नहीं है बल्कि इससे कहीं ज़्यादा है। WHO के अनुमान के अनुसार, कोविड संक्रमण से जूझने के बाद कम से कम 10-20 प्रतिशत मरीज़ लॉन्ग कोविड से जूझते हैं, जो आमतौर पर इंफेक्शन के 2-3 महीनों बाद शुरू होता है उन्हें कुछ महीनों तक परेशान करता है। ऐसे में आपको कोविड और लॉन्ग कोविड के आम लक्षणों से लेकर अनोखे लक्षणों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप इसका इलाज सही समय और तरीके से करा सकें।
त्वचा के रंग का बदलना
कोविड या लॉन्ग कोविड के दौरान स्किन से जुड़ी दिक्कतें कम ही देखी जाती हैं। कई मामलों में कोविड से रिकवरी के महीनों बाद भी लोगों में स्किन से जुड़ी दिक्कतें देखी जाती हैं। कोविड से जुड़ी स्किन प्रॉब्लम चकत्तों या हाइव्ज़ जैसी दिखती है। पैरों और हाथों की उंगलियों का रंग बदलना भी कोविड से जुड़ा है। उदाहरण के तौर पर कोविड टोज़, जो आमतौर पर युवाओं और वयस्कों में देखा गया है।
आंखों का लाल होना
पिंक आई या कंजेक्सटीवाइटिस भी कोविड संक्रमण में देखा जाता है। आमतौर पर वायरल कंजेक्सटीवाइटिस 7 से 10 दिन तक रहता है, लेकिन कोविड से जुड़ा कंजेक्सटीवाइटिस कई हफ्तों तक परेशान कर सकता है। साल 2020 में हुई रिसर्च के मुताबिक, कोविड से संक्रमित 216 बच्चों में से 23 प्रतिशत में पिंक आई देखी गई थी। यह लक्षण वयस्कों में कम देखा गया है। पिंक आई के लक्षणों में आंखों का लाल होना, पलकों का सूजना, आंखों में जलन, आंसू निकलना और आंखों में तकलीफ होना शामिल है।
कंफ्यूज़न
कोविड से रिकवरी के कुछ समय बाद अगर आप अक्सर कंफ्यूज़ और बेचैन महसूस करते हैं, तो इस लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें। यह संकेत हो सकता है कि आप लॉन्ग कोविड से जूझ रहे हैं। ब्रेन फॉग, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस, कंफ्यूज़न, ध्यान लगाने में दिक्कत, बोलते वक्त शब्दों का याद न आना और दिमाग़ी तौर पर थकावट महसूस होना लॉन्ग कोविड के कुछ लक्षण हैं।गले से जुड़ी दिक्कतेंलॉन्ग कोविड आपकी आवाज़ की क्वालिटी को भी प्रभावित कर सकते हैं। कोविड से रिकवरी के बाद कई लोग अपनी आवाज़ में बदलाव महसूस करते हैं। बोलते वक्त आप तकलीफ भी महसूस कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये दिक्कत 6-8 हफ्तों में ठीक होने लगती है। इसके पीछे का कारण यह है कि कोविड के दौरान लगातार खांसने से वोकल कॉर्ड पर असर पड़ता है और उसमें सूजन और जलन होने लगती है, जिसकी वजह से आवाज़ से जुड़ी यह तकलीफ शुरू हो सकती है।