देश

‘कोई मिल गया’ एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लखनऊ से था खास रिश्‍ता

लखनऊ, बालीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने तीन अगस्त को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथिलेश चतुर्वेदी पिछले काफी दिनों से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे। वे कुछ दिनों के लिए लखनऊ में आकर अपने निवास स्‍थान पर भी रुके थे। 

मिथिलेश चतुर्वेदी लंबे समय से टीवी और बालीवुड से जुड़े हुए थे। उन्होंने ‘कोई मिल गया’, सनी देओल के साथ ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘सत्या’, ‘बंटी और बबली जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही फिल्म सलमान की फिल्म रेडी में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया। इस फिल्म में वो सलमान खान के बड़े चाचा बने थे

दामाद ने शेयर किया भावुक पोस्ट : मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है। आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

मिथिलेश का करियर : मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपना बालीवुड डेब्यू 1997 में आई ‘भाई भाई’ से किया था। उन्होंने 2020 में आई सीरीज स्कैम 1992 से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। फिलहाल मिथिलेश बांछड़ा फिल्म पर काम कर रहे थे। इसके अलावा वह थिएटर में भी काफी एक्टिव थे। उन्होंने प्रेम तिवारी, बंसी कौल, दीना नाथ, उर्मिल थपलियाल और अनुपम खेर के डायरेक्ट किए हुए नाटकों में काम किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथिलेश अपकमिंग वेब शो ‘तल्ली जोड़ी’ में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्हें टीवी शो पटियाला बेब्स में अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया था। मिथिलेश चतुर्वेदी दशकों से मनोरंजन उद्योग में हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया, सनी देओल के साथ गदर एक प्रेम कथा, सत्या, बंटी और बबली, क्रिश, ताल, रेडी, अशोका और फिजा सहित कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथिलेश ने मनिनी दे के साथ तल्ली जोड़ी नाम से एक वेब सीरीज भी हासिल की थी। पिछले साल खबर आई थी कि इस एक्टर को कई अपकमिंग सीरीज के लिए भी चुना गया था। हालांकि, ये का खुलासा नहीं किया हुआ है कि ये सीरीज कौन सी हैं। 

सोशल मीडिया पर मिथिलेश चतुर्वेदी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। उनके तमाम चाहने वाले उनकी तस्वीरें और फिल्मों के बारे में पोस्ट करके उन्हें याद कर रहे हैं। मिथिलेश चतुर्वेदी का जन्म 15 अक्टूबर 1954 में हुआ। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और फिर करियर के लिए उन्होंने थिएटर को चुना। उन्होंने थिएटर के बाद टीवी और फिर फिल्मों की ओर रुख किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button