कंगना रनोट का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, मुंह पर करवाया दरवाजा बंद
नई दिल्ली। कंगना रनोट बॉलीवुड की सबसे बेबाक अभिनेत्री हैं। किसी को खरी खोटी सुनाना हो या फिर किसी की तारीफ करना कंगना किसी भी चीज को खुलकर करती हैं। उनका ये अंदाज कुछ लोगों को पसंद आता है तो वही कुछ लोगों को काफी खल जाता है। हाल ही में कंगना रनोट अपने घर के बाहर पैपराजी को खड़े हुए देखकर काफी गुस्सा हो गईं। कंगना पैपराजी की मौजूदगी से इतना ज्यादा नाराज हुई कि उन्होंने पैपराजी को खरी-खोटी सुनाकर उनके मुंह पर ही दरवाजा बंद करवा दिया। लॉकअप क्वीन कंगना रनोट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कंगना रनोट का गुस्सा करते हुए ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना को पैपराजी ने उनके पाली हिल स्थित ऑफिस के बाहर अपने कैमरे में कैप्चर किया। कंगना रनोट जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरी पैपराजी ने उन्हें पीछे से आवाज देते हुए उनके कैमरे के लिए पोज देने के लिए कहा। लेकिन जैसे ही कंगना को उन्होंने आवाज दी, अभिनेत्री गुस्से से तिलमिला उठीं। पैपराजी ने जैसे ही कंगना जी कहा, कंगना ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, ‘अभी हर रोज आओगे क्या’। इसी के साथ उन्होंने गेट पर खड़े गार्ड्स को गेट बंद करने के लिए कह दिया’।