उत्तराखण्डकरिअर

जलनिगम जलसंस्थान मजदूर यूनियन सीटू का धरना प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी

देहरादून : जलनिगम जलसंस्थान मजदूर यूनियन सीटू, उत्तरांचल प्रदेश का विभिन्न मांगो को लेकर पेयजल निगम मुख्यालय पर चलाया धरना-प्रदर्शन आज उन्नीसवे दिन भी जारी रहा।

आज के धरने की अध्यक्षता किशोर सिंह सिंह फरतियाल एवं संचालन अल्मोड़ा के दिनेश चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया । आज धरना स्थल पर पहुंच कर अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कआ0 गंगा धर नौटियाल, सीआईटईयू राज्य सचिव, देवानंद नौटियाल, चिंतामणि थपलियाल ने भी अपना समर्थन दिया। धरनास्थल पर हुई सभा में कर्मचारी नेताओ द्वारा निगम प्रशासन एवं उत्तराखंड शासन पर जान बूझ कर समस्याओं के समाधान के स्थान पर लटकाने, अटकाने, भटकाने का आरोप लगाते हुए साफ किया कि जब तक कर्मचारियों की समस्याओं  का समाधान कर लिखित आदेश नही किए जाते तब तक धरना-प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा।

आज धरने पर जनपद अल्मोड़ा की रानीखेत इकाई से साथी ,सुक बहादुर घैल, राजू विष्ट,अशोक सिंह, यम बहादुर, बसंत बल्लभ काण्डपाल, संयुक्त मंत्री किसन सिंह रावत, संगठन मंत्री अखिलेश जुयाल, प्रचार मंत्री श्याम सिंह फरसवाण, आशीष चौहान, मथुरा प्रसाद बेताल सिंह कैंतुरा, सीता, नन्दनसिंह खत्री, अशोक पटवाल, मिन प्रसाद, अंशु ठाकुरी, राधा देवी, महेश्वरी नेगी, ज्योति, भानु, राजू यादव, सुबोध, रमेश सिंह सैनी, दिनेश बलूनी, दिनेश चन्द्र नौटियाल, सीताराम, श्रीपाल सिंह, आशीष, शुभम वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button