पीएम किसान योजना की किस्त आज होगी जारी, जानें कैसे करें घर बैठे चेक
आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी होने वाली है। इसे खुद पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा। इसके लिए खुद पीएम मोदी शिमला पहुंच रहे हैं। यहां से वे हर जिले से चयनित लाभर्थियों से आधा घंटा संवाद करेंगे, जिसके बाद वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। ऐसे में इस योजना से जुड़े हर किसान का इंतजार आज खत्म होने वाला है। अब तक इस योजना की 10 किस्त जारी हो चुकी हैं, और अब ये 11वीं किस्त होगी। ऐसे में किस्त जारी होने के बाद आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं? तो चलिए इसके लिए हम आपको तरीके बताते हैं।
इतने पैसे आएंगे
आज जारी होने वाली 11वीं किस्त में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। इस पैसे को सरकार द्वारा सीधे किसानों के लिंक बैंक खाते में भेजा जाएगा।
से चेक कर सकते हैं
मैसेस द्वारा
- जब सरकार द्वारा इस योजना की 11वीं किस्त जारी की जाएगी, तो अगर आपके खाते में पैसे प्राप्त होते हैं तो इसके लिए आपको मैसेज मिलेगा। आप इस मैसेज द्वारा जान सकते हैं कि आपको किस्त मिल गई है।
एटीएम द्वारा
- अगर किसी कारणवश आपके पास मैसेज नहीं आता है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम में जाकर ये चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में 11वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
- पासबुक की मदद से
- अगर आपने अब तक अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इससे भी आपको पता लग जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।
- नहीं आने पर क्या करें
- अगर आपके खाते में किसी कारणवश 11वीं किस्त के पैसे नहीं आते हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके इसका कारण जान सकते हैं।
- इन नंबर्स पर भी कर सकते हैं कॉल:-
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in