भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आज लॉन्च होगा ”तारागिरी” युद्धपोत

नई दिल्ली। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को और मजबूत करने को लेकर काम लगातार जारी है। आधुनिक हथियारों, मिसाइल, हेलीकॉप्टर से लेकर बड़े युद्धपोतों को सेना में शामिल किया जा रहा है। भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को दो सितंबर को ही भारतीय नौसेना को सौंपा गया है। विक्रांत की भव्य कमीशनिंग पर उत्साह अभी खत्म भी नहीं हुआ है और देश 11 सितंबर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्चिंग इवेंट मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में होगा।
प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स का पांचवा जहाज
पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। गढ़वाल में स्थित हिमालय के एक पहाड़ी श्रृंखला के नाम पर ‘तारागिरी’ का नाम रखा गया है। यह प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स का पांचवा जहाज है। यह जहाज P17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) का उन्नत संस्करण हैं, और यह बेहतर स्टील्थ फीचर्स, अत्याधुनिक हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। तारागिरी पूर्ववर्ती तारागिरी, लिएंडर क्लास एएसडब्ल्यू फ्रिगेट का पुनर्निर्माण है। पूर्ववर्ती तारागिरी जहाजों ने 16 मई 1980 से 27 जून, 2013 तक तीन दशकों के दौरान राष्ट्र के प्रति अपनी शानदार सेवा में कई चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन देखे हैं।