उत्तरप्रदेशराजनीति

अमेठी जिले में गौरीगंज के एक व जायस के दो वार्ड में महज दो-दो प्रत्याशी

गौरीगंज (अमेठी)। जिले में गौरीगंज, जायस, मुसाफिरखाना व अमेठी निकाय हैं। चारों निकायों में कुल 72 वार्ड हैं। जायस में दो व गौरीगंज में एक वार्ड ऐसा है, जहां सभासद पद के लिए महज दो-दो प्रत्याशी ही चुनावी रणभूमि में हैं। 16 वार्डों में तीन-तीन उम्मीदवार होने से लड़ाई त्रिकोणीय बनी है। शहर की बागडोर संभालने के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनावी महासंग्राम में जोर-आजमाइश कर रहे हैं। वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवारों में जनादेश पाने की होड़ लगी हुई है। इन्हीं में नगर पालिका परिषद गौरीगंज के वार्ड संख्या-5 पलिया में उम्मीदवार अरुण कुमार व प्रदीप कुमार चुनावी रणभूमि में आमने-सामने हैं। यहां के 1049 मतदाता दोनों उम्मीदवारों में अपना विश्वास किस पर जताते हैं यह 13 मई को ही पता चल सकेगा।

सबसे दिलचस्प मुकाबला नगर पालिका परिषद जायस के वार्ड संख्या-4 सैदाना पश्चिमी में देखने को मिल रहा है। सभासद पद के उम्मीदवार वंशीलाल सोनकर और अनिल कुमार दोनों 1182 मतदाताओं से वार्ड के चहुंमुखी विकास का वादा कर रहे हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या-22 जेर मस्जिद पश्चिमी में आसिफ इकबाल अहमद बनाम मो. शकील अहमद में सभासद पद के लिए सीधा मुकाबला है। यहां के 1214 मतदाताओं का रुझान दोनों प्रत्याशी अपनी ओर करने में जुटे हुए हैं।

इनसेट
इन वार्डों में बन रही त्रिकोणीय लड़ाई
नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड संख्या-3 पचेहरी, वार्ड संख्या-4 जयसिंह का पुरवा, वार्ड संख्या-8 खगा पाठक का पुरवा, वार्ड संख्या-11 बरनाटीकर, वार्ड संख्या-14 सरैया, 17 कटरा लालगंज व 19 रग्घूपुर में तीन-तीन उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमा रहे हंै। नगर पालिका जायस के वार्ड संख्या-11 शेखाना उत्तरी, 21 ख्वाजगान उत्तरी व वार्ड संख्या-24 चौधराना उत्तरी में तीन-तीन उम्मीदवार होने से लड़ाई त्रिकोणीय है।
नगर पंचायत अमेठी
इसी प्रकार नगर पंचायत अमेठी के वार्ड संख्या-3 कटरा राजा हिम्मत सिंह खास, वार्ड संख्या-5 सरवनपुर दक्षिणी पश्चिमी भाग, रायपुर फुलवारी दक्षिणी पूर्वी व नगर पंचायत मुसाफिरखाना के वार्ड संख्या-2 सराय मोहल्ला, वार्ड संख्या-7 घोसियाना, वार्ड संख्या-8 रामलीला मैदान वार्ड में तीन-तीन उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button