IAS अधिकारी निधि छिब्बर बनीं CBSE की नई चेयरमैन

नई दिल्ली। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी निधि छिब्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। छिब्बर 1994 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आइएएस अधिकारी हैं। वह अभी भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
कार्मिक मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है। मंत्रालय ने आदेश में बताया कि छिब्बर को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतन में सीबीएसई की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैहीं, मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आइएएस अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को ऊर्जा मंत्रालय में आरइसी लिमिटेड का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह अभी ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव एस गोपालाकृष्णन को स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए फेरबदल में केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के कुल 17 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।