पति ने लिया बड़ा फैसला, पत्नी की प्रेमी से करवा दी शादी… मंदिर में रस्में हुई पूरी

अमेठी। अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा मजरे सिंदूरवा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां विवाहिता अपने प्रेमी के मोह को छोड़ नहीं पाई, और आखिरकार पति ने सामाजिक दबाव और विवाद से बचने के लिए उसे प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया।
बता दें पत्नी से विवाद और वह कोई गंभीर फैसला न ले ले जिसके डर से पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग मंदिर में फेरे दिलाए और उसकी शादी कराई जहां से उसे प्रेमी संग विदा कर दिया है. बता दें पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन का त्याग दे दिया है।
6 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, दीना का पुरवा निवासी शिवशंकर का विवाह 2 मार्च 2025 को रानीगंज के उत्तरगांव निवासी उमा प्रजापति से सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ था. विवाह के बाद उमा अपने ससुराल भी पहुंची और कुछ समय तक वहीं रही. लेकिन इस दौरान उसका अपने पुराने प्रेमी से बातचीत और मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।
पति के समझाने पर भी नहीं मानी पत्नी
महिला के पति शिव शंकर ने बताया कि जब उसको इस बात की जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उमा अपने प्रेम संबंध से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. साथ में यह डर भी सताने लगा कि कहीं विवाद बढ़कर गंभीर रूप न ले ले।
प्रेमी से ही करा दी शादी
आखिरकार, आपसी सहमति के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहां बाकायदा वरमाला पहनाकर सिंदूर लगवाया गया और दोनों को सामाजिक रूप से पति पत्नी की मान्यता दिलाई गई।
इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. लोग इसे आश्चर्यजनक तो मान ही रहे हैं, साथ ही पति द्वारा सामाजिक विवाद से बचने के लिए उठाए गए इस कदम को मिसाल भी बता रहे हैं।




