उत्तराखण्ड

चंपावत पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत, 48 नर्सिंग अधिकारियों को बांटे न्युक्ति पत्र

चंपावत: उत्तराखंड के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बुधवार को चंपावत पहुंचने पर डीएम चंपावत, स्वास्थ्य विभाग और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

वही स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा चंपावत जिले के नवनियुक्त 48 नर्सिंग अधिकारी को नियुक्त पत्र बांटे गए और उन्हें ईमानदारी से ड्यूटी निभाने व जन सेवा करने की अपील की। वही नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा आज 12 साल के बाद उन्हें नौकरी मिली है। जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देते हैं ।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार जल्द स्वास्थ्य विभाग में 11000 नियुक्ति करने जा रही है जिसमें 3000 पद प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों के भर दिए गए हैं । जल्द 2500 वार्ड बाय, 200 मेडिकल स्टाफ पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति किए जाएंगे ,392 एएनएम की नियुक्ति की जाएगी तथा 1300 टेक्नीशियन भर्ती किए जाएंगे । उन्होंने कहा 31 मार्च तक 500 डॉक्टरों की तैनाती प्रदेश में कर दी जाएगी तथा 750 सीएचओ की भी भर्ती करी जाएगी।

उन्होंने कहा सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गंभीर है वही मंत्री रावत ने कहा जल्द ही शिक्षा विभाग में भी 10000 नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा चंपावत जिले में भी जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा चंपावत जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी पीछे हैं जिले में सिर्फ 55 प्रतिशत लोगों के ही स्वास्थ्य कार्ड बन पाए हैं। जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल को आशा, सीएचओ व नर्सिंग अधिकारियों का सहयोग लेकर सत प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा चंपावत जिले को टीबी और नशा मुक्ति जिला बनाने के साथ-साथ साक्षर जिला बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें जनता का सहयोग जरूरी है । इस दौरान कई संगठनों लोगों के द्वारा अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री रावत को ज्ञापन दिए गए।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा,डीएम चंपावत नवनीत पांडे, सीएमओ डॉक्टर के के अग्रवाल , मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित कई अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button