अदाणी समूह सीमेंट कंपनी अंबुजा और एसीसी का अधिग्रहण करेगा, 10.5 अरब डॉलर में हुआ सौदा
नई दिल्ली: अदाणी समूह ने अंबुजा और एसीसी सीमेंट की पैरेंट कंपनी होल्सिम इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदा किया है।
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी के समूह ने रविवार को कहा कि इसने होल्सिम लिमिटेड के भारत में कारोबार की नियंत्रण प्रदान करने वाली हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए एक सौदा किया है। यह सौदा 10.5 अरब डॉलर (813 अरब 60 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपये) में हुआ है। इस डील के साथ बंदरगाह से लेकर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाले समूह का सीमेंट के क्षेत्र में भी प्रवेश हो गया है।
पिछले कुछ वर्षों में अदाणी समूह ने बंदरगाह परिचालन, बिजली संयंत्रों और कोयला खदानों के अपने मूल कारोबार से हटकर हवाई अड्डों, डाटा केंद्रों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम बढ़ाया है। समूह ने पिछले साल दो सीमेंट सब्सिडियरी शुरू की थीं। ये दो सब्सिडियरी अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड और अदाणी सीमेंट लिमिटेड थीं। इसमें से अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड गुजरात के दहेज में औऱ महाराष्ट्र के रायगढ़ में सीमेंट की दो इकाइयां बनाने की योजना बना रही थी।
यह सौदा गौतम अदाणी के समूह को घरेलू सीमेंट क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी समूह बना देगा, जिसने होल्सिम की दो भारतीय स्टेप-डाउन फर्मों एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट का संयुक्त नियंत्रण हासिल कर लिया है।इस अहम सौदे को देश के इंफ्रा और मैटेरियल के क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण बताया जा रहा है। इसी सौदे को लेकर गौतम अदाणी पिछले सप्ताह अबुधाबी और लंदन गए थे। होल्सिम स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मैटेरियल कंपनी है। इस समझौते को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि होल्सिम की सीमेंट कंपनियों को हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स को साथ मिलाने से ये हमें दुनिया की सबसे ग्रीन सीमेंट कंपनी बना देगी।