उत्तराखण्ड

भारतीय सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका : मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज मैं 41,822 पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय सेना में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। जो भी आर्मी/मिलिट्री/ पैरामिलिट्री में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी।

12वीं पास या ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक बेहतरीन करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवार 41,822 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही MES की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे, तो आपको शैक्षिक योग्यता, एलिजिबिलिटी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी नीचे देख सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट/ फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट/ फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट आदि पर आधारित होगी। हालांकि आपको इन सभी सूचनाओं के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने का इंतजार करना होगा।

जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण तिथियां जल्द ही उम्मीदवारों के बीच शेयर किया जाएगा।

जारी नोटिस के अनुसार भर्ती अभियान के माध्यम से सुपरवाइजर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर और अन्य सहित कुल 41,822 पद भरे जाने हैं।
आर्किटेक्ट कैडर (ग्रुप ए)-44
बैरक एंड एस टोर ऑफिसर-120
सुपरवाइजर (बैरक एवं स्टोर)-534
ड्रौथ्समैन-944
स्टोरकीपर-1,026
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11,316
मेट-27,920
संगठन- आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस (AES)
पदों का नाम- ग्रुप सी
पदों की संख्या 41,822
आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन
नौकरियां टाइप- सरकारी नौकरियां
आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button