करिअरदेश

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा,वर्ष 2022 में गौतम अदाणी दुनिया के सबसे व्यस्ततम कारोबारी रहे

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में गौतम अदाणी अधिग्रहण के मामले में सबसे व्यस्ततम कारोबारियों में एक रहे। जिन उद्योगपतियों की संपत्ति में वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ उनमें गौतम अदाणी का नाम सबसे ऊपर है। ब्लूमबर्ग 50 की छठी रिपोर्ट जो व्यापार, राजनीति, विज्ञान, तकनीक व मनोरंजन के क्षेत्र में अहम उपलब्धियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है के अनुसार गौतम अदाणी पहले ही दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। भारतीय उद्योगपति की संपत्ति में इस वर्ष दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ी है। इस वृद्धि के साथ वे बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मस्क के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ये बातें 14 दिसंबर को जारी ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में कही गई है।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अदाणी पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं। उन्होंने मुंबई में एक हीरा कारोबारी के रूप में शुरुआत की और उनका दखल आज पोर्ट्स, नवीकरणीय ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी है। गौतम अदाणी की संपत्ति में इस वर्ष अब तक 49 बिलियन डॉलर का इजाफा हो गया है, जिसके बल पर वे बिल गेट्स व वॉरेन बफेट जैसी हस्तियों को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। स्विस सीमेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड के भारतीय कारोबार का 10 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण और एनडीटीवी मीडिया ग्रुप का अधिग्रहण इस वर्ष उनके कुछ अहम फैसले रहे। रिपोर्ट के अनुसार अदाणी समूह ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button