अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप, रामलला के करेंगे दर्शन
उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अयोध्या धाम तक पैदल यात्रा शुरू की है. इससे पहले रविवार शाम को छह बजे सपा विधायक पहले अपने पैतृक गांव मऊ पहुंचे जहां उन्होंने अपने आवास से इस यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और फिर कुलदेवी मां के दर्शन किए.
राकेश प्रताप सिंह ने अपनी पदयात्रा शुरू करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘अपनी जन्मभूमि ग्रामसभा मऊ स्थित अपने निज आवास से पूजनीय माताजी-पिताजी तथा कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सायं 6:00 बजे से “श्रीराम पदयात्रा” का शुभारंभ किया.’ सपा विधायक ने कुछ दिन पहले ही रामभक्तों के साथ पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया था.
सपा विधायक की अयोध्या धाम तक ये पदयात्रा 11 नवंबर से शुरू होगी जो गौरीगंज से 108 किलोमीटर तक की होगी. राकेश प्रताप सिंह से अपने साथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गौरीगंज से अयोध्या धाम तक पहुंचेंगे. जिसके बाद वो राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे.
राकेश प्रताप सिंह की श्रीराम पदयात्रा
कार्यक्रम के मुताबिक 11 नवंबर को सपा विधायक गौरीगंज से मुसाफिरखाना तक पदयात्रा करेंगे जिसके बाद वो शाम को यहां विश्राम करेंगे, इसके बाद अगले दिन यहां से पैदल चलते हुए 12 नवंबर को मिल्कीपुर तक पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वो 13 नवंबर को उनकी यात्रा का अगला पड़ाव अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय होगा, जहां वो विश्राम करेंगे. 14 नवंबर को वो अपने समर्थकों और राम भक्तों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.