देशराजनीति

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह (EX RJD MP Prabhunath Singh) को 1995 में बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में एक मतदान केंद्र के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल (Sanjay Kishan Kaul), न्यायमूर्ति अभय एस ओका (S Oka) और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ (Vikram Nath) की पीठ ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया।

सजा सुनाने के बाद बेंच ने कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। दोषी पूर्व सांसद सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी (A M Singhvi) और आर बसंत की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने कहा, “एकमात्र विकल्प आजीवन कारावास या मौत की सजा है।” सिंह के वकील ने पीठ के समक्ष कहा कि उन्होंने सजा की अवधि के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर की है। इस पर पीठ ने कहा कि उनकी याचिका पर नियमानुसार उचित समय पर चैंबर में विचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button