Uncategorizedउत्तराखण्ड

रुड़की और मंगलौर में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

रुड़की/मंगलौर: रुड़की और मंगलौर में दो बाइक सवार व दो कार सवारों समेत पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल भी हो गए। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिए। साथ ही हादसे की सूचना परिवार के लोगों को दी।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव शांतरशाह निवासी सुमित (21) और प्रदीप कुमार (20) मंगलवार देर शाम बाइक से रुड़की किसी काम से आ रहे थे। हरिद्वार हाईवे पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास पीछे से लकड़ी से भरे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर चालक मौके पर ही लोडर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की गंभीर हालत देखते हुए देहरादून रेफर कर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

वहीं, मंगलौर में रोडवेज बस स्टैंड के पास सुबह करीब छह बजे एक ऑल्टो कार हरिद्वार से मंगलौर जा रही थी। बस स्टैंड के पास कार हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार की चपेट में हाईवे पार कर रहा एक व्यक्ति भी आ गया। हादसा की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस में सवार पांच लोगों और पैदल हाईवे पार कर रहे व्यक्ति को एंबुलेंस रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने कार सवार सोनू कुमार पुत्र बाबूराम और नितिन पुत्र राजेंद्र निवासी गंगा विहार कालोनी, गंगानगर लाल पार्क मवाना रोड मेरठ और पैदल हाईवे पार कर रहे महफूज पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला मिर्दगान, मंगलौर को मृत घोषित कर दिया। 

कार सवार मोनू पुत्र बाबूराम और सचिन पुत्र अशोक निवासी गंगा विहार कालोनी, गंगानगर लाल पार्क मवाना रोड मेरठ व विकास पुत्र धर्मपाल प्रतापपुर, मेरठ की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि कार सवारों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। साथ ही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार की स्पीड अधिक थी जिसके चलते हादसा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button