देहरादून राजपुर रोड पर एलोरा बेकरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
देहरादून : राजपुर रोड के समीप एलोराज बेकरी में आज शनिवार सुबह चार बजे के करीब आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
पुलिस अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है, साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।राजपुर रोड स्थित एक बेकरी में आग की सूचना मिलनी। जिसके बाद दमकल विभाग तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग राजपुर रोड स्थित एलोरास बेकरी में लगी, बड़ी बेकरी होने की वजह से मौके पर काफी सिलेंडर रखे हुए थे। सिलेंडर आग ना पकड़ लें, इसके लिए दमकल के चालक सुनील ने सबसे पहले सिलेंडर को वहां से हटाया। उसके बाद दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर अग्निशमन अधिकारी निशांत तिवारी ने बताया कि राजपुर रोड स्थित एक बेकरी में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट लग रहा है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।