पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर में जनसभा स्थल से दो किमी दूर खेत में विस्फोट, एजेंसियां जांच में जुटीं

जम्मू: प्रधानमंत्री रविवार को जिले के चिल्ली गांव में जनसभा संबोधित करने पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार सुबह एक खेत में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल से मात्र 4 किमी दूर है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इस कारण सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। वे जांच में जुट गई हैं।
पुलिस ने बताया कि सांबा जिले के बिश्नाह के ललायल इलाके के एक खेत में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के कारण खेत में गड्ढा हो गया है। पुलिस को शक है कि यह विस्फोट आकाशीय बिजली के कारण हुआ है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जनसभा स्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है। धमाके वाली जगह पर एसपी हेड क्वार्टर रमनीष गुप्ता, एसडीपीओ आरएसपुरा सुरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी बिश्नाह विनोद कुंडल पहुंच गए हैं। इस दौरान वे राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।