Uncategorizedउत्तराखण्डदेशराजनीति
Election Results 2022: पांच राज्यों में मतगणना कल,
नई दिल्ली। दो दिन पहले आए एक्जिट पोल को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच गुरुवार को फैसला हो जाएगा कि पांच राज्यों के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और माना जा रहा है कि अधिकतर राज्यों में जनता की पसंद का अंदाजा 12 बजे तक लग जाएगा। यह तय है कि इस नतीजे का असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी दिखेगा। एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखाई गई है जबकि मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है। गोवा को लेकर लगभग एक मत है कि वहां त्रिशंकु विधानसभा आ सकती है।