उत्तराखंड से डा. कल्पना सैनी होंगी भाजपा की उम्मीदवार

राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तराखण्ड की एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए भाजपा ने नये चेहरे को मैदान में उतारकर चौका दिया है। राजनीतिक पंडित उत्तराखण्ड से पीयूष गोयल या फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नाम पर कयास लगा रहे थे। लेकिन भाजपा ने इनको दरकिनार कर उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डाक्टर कल्पना सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड बिहार और हरियाणा के उम्मीदवारों का नाम की घोषणा की गई है। कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, उत्तराखण्ड से डॉक्टर कल्पना सैनी इस लिस्ट में शामिल हैं।