देशराजनीति

दिल्ली: आप ने बीजेपी को हरा MCD पर किया कब्जा, मेयर के बाद डिप्टी मेयर का भी जीता चुनाव

नई दिल्ली: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर तीन बैठकें असफल होने के बाद आज बुधवार को आयोजित सदन की चौथी बैठक में दिल्ली को नया मेयर मिला है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है।

मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। शैली ओबेरॉय की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए भाजपा पर हमला बोला है।

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद हो रहे मेयर चुनाव में उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य वोट नहीं डाल सकेंगे। ऐसे में आज पूरी उम्मीद है कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हो ही जाएगा। डिप्टी मेयर के चुनाव का परिणाम आने के बाद मेयर ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने। उन्होंने भाजपा के कमल बागड़ी को हराया।

आप पार्षद शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता। शैली ओबरॉय को 150 और भाजपा की रेखा गुप्ता 116 वोट मिले हैं।

सदन में मतों की गणना जारी है और आप पार्षद शैली ओबरॉय ने इस बीच एक बार विक्टरी साइन दिखाया जिसके बाद पार्टी के सभी पार्षद सदन में खुशी से शोर मचाने लगे। मेयर चुनाव की वोटिंग पूरी। इसमें वार्ड 47, 188, 189, 213, 227, 234, 245, 186 के पार्षदों ने वोट नहीं किया। यह सभी कांग्रेस के पार्षद हैं।

सांसद मनोज तिवारी वोट देने के लिए पहुंचे और दोपहर लगभग 12.45 बजे वोट देकर बाहर निकले।

मेयर निर्वाचित होने के बाद मीडिया से बातचीत में शैली ओबेरॉय ने कहा, “सबसे पहले दिल्ली की तीनों सैनिटरी लैंडफिल साइट का दौरा करुंगी। तीन दिन में निगम की कार्यवाही को पटरी पर लाया जाएगा। एमसीडी को लेकर सीएम केजरीवाल की 10 गारंटी को हरसंभव लागू करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button