Uncategorizedउत्तराखण्ड

देहरादून: पटेल नगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देहरादून: पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 नफर अभियुक्त व 01 विधि विवादित किशोर द्वारा संयुक्त रुप से की गई चोरी का माल किया बरामद, अभियुक्त गण व विधि विवादित किशोर के कब्जे से अलग-अलग घटनाओ में चोरी किये गये आभूषण बरामद।

घटना का विवरण- वादी श्री प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 श्री सुखराम निवासी तेलपुर, मेहूंवाला कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा दिनांक-08-08-2022 को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मै और मेरे बच्चे घर पर ताला लगाकर बाहर गये थे। इस दौरान अज्ञात चोर द्वारा घर की दीवार कूदकर घर के अन्दर से अलमारी मे रखे आभूषण (गले का हार, मंगलसूत्र, कान के बून्दे, दो अगूठी, दो पायल, बच्चे की पायल, कान की बाली) व नगदी आदी चोरी कर ली गयी है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दलीप सिह कुँवर महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करते हुये अलग-अलग टीमे गठित करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर श्री सर्वेश पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी, नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 09-08-2022 को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई उक्त घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड में बैठे है, जो सम्भवत चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली मैदान में एक कोने में बैठे चार लोगो को मौके पर पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछते हुये एक एक करके उनकी जामा तलाशी ली तो पहले ने अपना नाम महाबीर सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम माजरा थाना पटेलनगर उम्र 42 वर्ष बताया, जिसकी जामा तलाशी मे उसके पास से एक पीली धातु का मंगलसूत्र , एक कंगन पीली धातु, पाजेब 02 अदद सफेद धातु, एक अंगूठी संफेद धातु, व आर्टिफिशियल ज्वैलरी सैट व एक आर्टिफियल मंगलसूत्र बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम अनुज पुत्र राजेन्द्र निवासी माजरा थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 24 वर्ष बताया, जिसकी जामा तलाशी मे उसके पास से बच्चे की दो कान की बाली पीली धातु, दो झुमकी पीली धातु, एक कंगन पीली धातू व पायल 02 अदद सफेद धातू तथा एक अंगूठी सफेद धातु बरामद हुयी तीसरे ने अपना नाम विपिन पुत्र दिनेश निवासी गाँव अलावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता गोयल इन्जिनियर्स सर्विस सेन्टर सेवला कलां पटेलनगर देहरादून व उम्र 32 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी उसके पास से एक पीली धातु का हार , एक पीली धातु का कंगन व एक सफेद धातु की जेन्टस अंगूठी बरामद हुयी तथा चौथे नाबालिक युवक की जामा तलाशी मे उसके पास से एक अंगूठी जेन्टस, दो अंगूठी लेडिज पीली धातु, एक कंगन पीली धातु ,प्लास्टिक की छोटी डब्बी के अन्दर नाक फूली पीली धातु 01 अदद, एक अंगूठी सफेद धातु व दो पायल सफेद धातु बरामद हुयी।

उक्त सभी से बरामदा आभूषण के सम्बन्ध मे पूछा तो एक दूसरे का बचाव करते हुये एक दूसरे पर चोरी करने का आरोप लगाने लगे। नाबालिक युवक ने पूछताछ मे बताया कि कुछ दिन पहले इन तीनो लोगो ने मुझे एक एक्टिवा गाडी मे मेहुँवाला तेलपुर मे एक गली के पास एक मकान मे चोरी करने के लिए सुबह 11-12 बजे के करीब छोडा था, जहाँ पर चोरी की घटना को अंनजाम देते हुये मैने आभूषण तथा नगदी करीब 20 हजार रुपये चोरी किये थे। उक्त पैसो को हमने आपस में बाट लिया था तथा आभूषणो को विपिन के पास रखवा दिया था, जिन्हे आज हम आपस में बाँटने वाले थे , पर उससे पूर्व ही पुलिस ने हमे पकड लिया ।मौके से पुलिस द्वारा घटना से संलिप्त तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार तथा एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया।

नाम पता अभियुक्तगण-*

1- महाबीर सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम माजरा थाना पटेलनगर, उम्र 42 वर्ष।
2- अनुज पुत्र राजेन्द्र निवासी मजरा थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 24 वर्ष।
3- विपिन पुत्र दिनेश निवासी गाँव अलावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता गोयल इन्जिनियर्स सर्विस सेन्टर, सेवला कलां, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष ।
4- एक विधि विवादित किशोर

*अभियुक्त व विधि विवादित किशोर से बरामदगी का विवरणः-*

1- पीली धातु का हार- 01
2- पीली धातू का मंगलसूत्र- 01
3- कान की झुमकी पीली धातु- 02
4- कान की छोटी बाली पीली धातु – 02
5- कंगन पीली धातू- 04
6- लेडिज अंगूठी पीली धातु- 02
7- जेन्टस अंगूठी सफेद धातु- 01
8- नाक की लोंग पीली धातू- 01
9- आर्टिफिशियल ज्वैलरी हार सैट -01
10- आर्टिफिशियल मंगलसूत्र- 01

*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी :-*

1- श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री सर्वेश पंवार, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।

*पुलिस टीम -*

1- श्री रविन्द्र सिह यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
2- श्री हर्ष अरोडा, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून
3- उ0नि0 ओमवीर सिह, चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून
4- कानि0 विनोद बचकोटी, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
5-कानि0 कैलाश पंवार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
6- कानि0 सुनीत कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
7-कानि0 आबिद अली, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button