उत्तराखण्ड

डीसीबी क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व मोबाईल बैंकिंग की सुविधा देगा

विकास की किरण गांव के अन्तिम छोर तक पहुंचेः चौहान
डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक देहरादून की 80वीं सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक आयोजित
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक देहरादून की 80वीं सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक सहकारिता आन्दोलन को विकास की दिशा में अग्रसर करने का नया संकल्प, नयी उमंग और नई ऊर्जा के साथ सहकारिता को ऊंचाईयों पर ले जाने का एक विकास पर्व है। यह बात वार्षिक बैठक में बैंक अध्यक्ष अमित चौहान ने कही। बैठक अध्यक्ष शीर्ष बैंक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नैक्सकाब अध्यक्ष बैंक दान सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अमित चौहान ने कहा कि आज हम सहकारिता आन्दोलन के जिस मुकाम पर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उसमें हजारों सहकारिता बन्धुओं की निस्वार्थ सेवा, त्याग व तपस्या की गाथा निहित है। हमारी प्रबन्ध समिति इस सिद्धान्त को लेकर काम कर रही है कि बैंक का उद्देश्य सिर्फ लाभार्जन न होकर सहकारिता के माध्यम से विकास की किरण गांव के अन्तिम छोर पर जीवन-यापन कर रहे व्यक्ति तक पंहुचाना भी है, ताकि उसका जीवन स्तर ऊपर उठा सके।
डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि, देहरादून में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सकल लाभ-1391.80 लाख है, जिसमें 2022-23 में आयकर प्राविधान 241.05 लाख व अन्य प्राविधान करने के बाद शुद्ध लाभ 476.63 लाख अर्जित किया है। डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि, देहरादून वर्तमान में पूर्णतया कम्प्युटरीकरण व सीबीएस सहित अपने ग्राहको को एटीएम, आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस. डीबीटीएल, क्यूआर कोड, पीओएस व ई-कामर्स की सुविधा प्रदान कर रही है। बैंक द्वारा अपनी उन्नीस शाखाओं में एटीएम मशीन स्थापित कर दी गयी है। ग्राहकों को यथाशीघ्र क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं। बैठक में जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां सुमन कुमार, बैंक के सचिव व महाप्रबन्धक सीके कमल, उपमहाप्रबन्धक श्रुतान्त, उपमहाप्रबन्धक सुधा वर्मा, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह पडियार, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक नीरज नेगी व वरिष्ठ शाखा बीडी
जोशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button