CSK vs KKR: कोलकाता ने आखिरकार चेन्नई को हराया, उमेश यादव छाए
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 50 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उमेश यादव को दो विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं। इसमें से सीएसके ने 17 और केकेआर ने नौ मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों के बीच हुए पिछले 11 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली। कोलकाता और चेन्नई के बीच हुए पिछले पांच मैचों में ये केकेआर को मिली पहली जीत है। इससे पहले चार मैचों मे सीएसके ने जीत हासिल की थी