उत्तराखण्ड

हरिद्वार के बेलडा गांव में पथराव की घटना में कड़ी कार्यवाही, उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे हुए दर्ज

हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के बेलडा गांव में हुई पथराव की घटना में हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही की है। उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। खड़ी ट्रॉली से टकराकर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक 14 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।  19 के विरुद्ध शांतिभंग में धारा 151 Crpc के तहत  कार्यवाही की गई है।

कल 12/06/2023 की सांय कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलडा में हुई घटना/पथराव के संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला/पथराव के संबंध में कोतवाली रुड़की में SI कर्मवीर (वादी) द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 393/23 धारा 147, 148, 341, 353, 392, 511 भा.द.वि. 14 नामजद ; SI दीप कुमार (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 395/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 427, 436, 504, 506 भादवी नामजद 13 एवं SI बारु सिंह चौहान (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 394/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353 भादवी में 29 नामजद, दर्ज कराए गए हैं। उपरोक्त अभियोगों में सैकड़ों अज्ञात हैं जिनकी तथ्यों के आधार पर तलाश जारी है।उक्त के तहत अलग-अलग मुकदमों में कार्यवाही करते हुए अभी तक 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शांति भंग में 19 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।सभी प्रकार के मैन्युअल/इलेक्ट्रॉनिक तथ्यों/सबूतों को एकत्र कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button