उपभोक्ताओं को अपने अधिकार जानने की जरूरतः डॉ. एस फारूक
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मानक ब्यूरो ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया

देहरादून। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ‘जागो ग्राहक जागो’ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक उपभोक्ता रुचि मोहन रयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। रुचि मोहन ने कहा कि हर कोई पहले उपभोक्ता है और हमें उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानना होगा। ब्रिगेडियर केजी बहल ने उपभोक्ताओं की समस्याओं से संबंधित विषय पर प्रेजेंटेशन दिया।
मेजर केडी सिंह ने कहा कि जब तक उपभोक्ता अपने अधिकारों को नहीं जानेगा तब तक वह जागरूक नहीं हो पायेगा। भारतीय मानक ब्यूरो के दून शाखा प्रमुख सौरव तिवारी ने मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में बताया।
हिमालय वेलनेस कंपनी के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है।
मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वेदांशी नागर, सहायक निदेशक सौरव कुमार चौरसिया, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, संजय वालिया, गौरव शर्मा, भाविक भूपतभाई, रजनी पंवार, शुभम बिष्ट व तरूण आदि मौजूद रहे।