उत्तराखण्डराजनीति

इलेक्ट्रोल बांड को कांग्रेस बनाएगी चुनावी मुद्दा

जनता टिहरी लोकसभा में परिवर्तन करेगीः गुनसोला

बेरोजगारी, आपदाएं, भर्ती घोटाले के साथ महिलाओं पर अत्याचार भाजपा के आचार विचार-धस्माना
देहरादून। देश की आज़ादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला इलेक्ट्रोल बांड घोटाला है और संयोग से सुप्रीम कोर्ट की और से लोकसभा चुनावों की बेला में इसका पर्दाफाश हुआ है। यह बात शनिवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महनागर कॉंग्रेस की और से टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रबंधन के लिए बुलाई गई कैंट, मसूरी, राजपुर व रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व पार्षदों, पार्षद प्रत्याशी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है और उस पर तुर्रा ये कि राज्य में सत्ताधारियों के संरक्षण में भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया जिसके सरगना भाजपा के पदाधिकारी हाकम सिंह और संजय धारीवाल हैं। धस्माना ने कहा कि भाजपा राज में उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं और अंकिता भंडारी जैसे तमाम जघन्य कांड पिछले सात सालों में घटे हैं। धस्माना ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं तो आती ही हैं हर साल, मगर अब मानव जनित आपदाएं भाजपा सरकार की मिलीभगत से आ रही हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सिलकयारा टनल हादसा है जिस टनल को बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नहीं कि गयी क्यूंकि इसे बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने भाजपा को मोटी रकम इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से दी।
लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि वे पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव मैदान में हैं और उनको पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि टिहरी की महान जनता क्रांतिकारी है और इस बार उनको विश्वास है कि जनता टिहरी लोकसभा में परिवर्तन करेगी।
बैठक में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महनागर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा (पार्षद), पूर्व महनागर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव परिणीता बडूनि, पार्षद अर्जुन सोनकर, पार्षद मुकेश सोनकर, पार्षद इलियास अंसारी, पार्षद मुकीम, पार्षद आनंद त्यागी, मनीष नागपाल, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल व पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक व वार्ड पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button