देशराजनीति

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में कांग्रेस और जयस के कई पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। कल देर शाम पार्टी के यहां स्थित प्रदेश कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) भी उपस्थित रहे। इस दौरान सेवानिवृत्त आईएएस कवीन्द्र कियावत, रघुवीर श्रीवास्तव, कांग्रेस (Congress) के टिकट पर पंधाना से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहीं छाया मोरे सहित कांग्रेस (Congress) और जयस के 1200 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

सीएम चौहान ने सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार की तरह कार्य करने वाला संगठन है। कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक राज किया लेकिन आदिवासी और जनता के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा ने नर्मदा जल को खजुराहो, खरगोन, बड़वानी, धार एवं अलिराजपुर तक पहुंचाने का काम किया है। आदिवासी क्षेत्रों में पेसा एक्ट लाने का काम किया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें हर समाज वर्ग को ताकत देने एवं गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button